Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 09:41 PM
हरियाणा के सीएम के मिडिया सैक्ट्री प्रवीण अत्रे ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार किया है। अत्रे ने कहा कि काँग्रेस सांसद रनदीप छपास रोग से पीड़ित हैं। मीडिया में छपने के लिए वो कोई भी झूठ बोल सकते हैं l सरकार ने बिजली का 1 पैसा भी नहीं...
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ) : हरियाणा के सीएम के मिडिया सैक्ट्री प्रवीण अत्रे ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार किया है। अत्रे ने कहा कि काँग्रेस सांसद रनदीप छपास रोग से पीड़ित हैं। मीडिया में छपने के लिए वो कोई भी झूठ बोल सकते हैं l सरकार ने बिजली का 1 पैसा भी नहीं बढ़ाया। परंतु रनदीप सिंह ने बिना तथ्यों को परखें झूठ बोलना शुरू कर दिया।
काँग्रेस नेताओं को जान लेना चाहिए कि हरियाणा सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाले राज्यों में शुमार है l काँग्रेस के समय में लोग बिजली व्यवस्था से त्रस्त थे। परंतु भाजपा सरकार आज 5500 से ज्यादा गाँव में 24 घण्टे बिजली दे रही हैं। हरियाणा में बेहतर बिजली व्यवस्था के कारण खाद्य उत्पादन बढ़ा है l नये उद्योग धंधे लग रहे हैं।
प्रवीण अत्रे ने कहा है कांग्रेस के जितने नेता है उतने गुट हैं।गुटों में बटे कांग्रेसी नेता रोज बयान वीर बन बोगस व मिथ्या बयान देकर जनता को गुमराह करने पर लगे हैं।अभी अड़ाई महीने पहले हो कांग्रेस के नेता जो मुंगेरी लाल के सपने देख रहे थे उन्हें जनता ने उनकी असली औकात दिखा दी थी।कांग्रेस के झूठ को जनता नाकार चुकी है।लेकिन कांग्रेस के नेता अभी भी करारी हार को डाइजेस्ट नहीं कर पाएं है।
प्रवीण अत्रे ने कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद ई वी एम पर ठिकड़ा फोड़ रही थी। कांग्रेस इस प्रकार का भ्रम और झूठ हर चुनाव के बाद बोलती है, जिसमें कांग्रेस हार जाती है। जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब उन्हें ईवीएम ठीक लगती है। जब तेलंगाना में कांग्रेस जीती तो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए। कर्नाटक में जीती तब भी नहीं उठाए। हिमाचल में जीती तब भी नहीं उठाए, लेकिन जैसे ही कांग्रेस हारती है तुरंत ईवीएम पर सवाल उठाती है, लेकिन कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार मीडिया में खुद सच्चाई बता रहे हैं।
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना कांग्रेस को गवारा नहीं हो रहा। भाजपा की जीत का आधार कि 10 साल में हमने सत्ता में रहते हुए प्रदेश की जनता की सेवा की। प्रदेश की जनताके हित में जो योजनाएं बनाई, जो काम किए, जो विकास प्रदेश का किया, उसके आधार पर हम लगातार यह बात कह रहे थे कि जनता हमें तीसरी बार सेवा का मौका देगी और वह जनता ने अपने बहुमत के जरिए तीसरी बार सेवा का मौका दिया।
2014 के बाद और 2014 के पहले की स्थिति की प्रदेश की जनता तुलना करती थी कि 2014 से पहले कैसे इस प्रदेश में भाई भतीजवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। 2014 के बाद बीजेपी की सरकार बनी, प्रदेश में मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले इस व्यवस्था को बदलने का काम किया था। भाई भतीजवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार पर चोट की। एक पारदर्शी सरकार हरियाणा की जनता को दी। विशेषतौर पर नौकरियों की बात थी। पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर हरियाणा में नौकरियां मिलनी शुरू हुई। हरियाणा के युवाओं को इस बात का विश्वास हुआ कि बीजेपी की एक मात्र पार्टी है, जो सत्ता में आकर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी दे सकती है।
इसी तरह किसान भाइयों के लिए जो काम हुई है। कम से कम 50 योजनाएं किसान हित में हरियाणा प्रदेश में चल रही है। किसान भाइयों की जोखिम फ्री खेती करने के लिए योजना बनाई गई। भावांतर भरपाई योजना लेकर आए, ममेरी फसल मेरा ब्यौरा एक ऐसा पोर्टल बनाया, जिसके जरिए किसान की फसल का 1-1 दाना एमएसपी पर खरीदना शुरू हआ। धान और गेहूं के अलावा अन्य 14 फसलें एमएसपी पर खरीदनी शुरू हुई। जब नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने यह घोषणा की कि 24 फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे। मतलब किसान के खेत में जो भी उगा, वह सरकार खरीदेगी। यह सुनिश्चित किया गया।