Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 02:52 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। बता दें कि अब तक बीजेपी की सरकार में हरियाणा के 1 लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है।
डेस्कः हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। बता दें कि अब तक बीजेपी की सरकार में हरियाणा के 1 लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार का दो लाख युवाओं को नई नौकरियां देने का संकल्प है।
जानकारी के अनुसार, 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव होने जा रहा है, जिसके लिए नायब सैनी ने हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ने कहा कि पिछले युवा महोत्सव में हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा था, लेकि इस बार हरियाणा पहला स्थाल हासिल करेगा। साथ में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा भी धाकड़ हैं।
इस दौरान सीएम सैनी ने एक बार फिर से बिना पर्ची-खर्ची को दोहराया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम किया है और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर समय युवाओं के साथ खड़ी और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)