रोहिंग्या पर सीएम सैनी का बयान, बोले- इन लोगों को चिन्हित करके बनाई जाएगी लिस्ट, फिर होगी कार्रवाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 06:55 PM

panchkula nayab singh saini statement on rohingya issue

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ने रोहिंग्या मामले पर बड़ा बयान दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे जो रोहिंगया या बांग्लादेश से आए हुए लोग हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे। ऐसे लोग कहां-कहां पर बैठे हैं उन लोगों को चिन्हित करके उनकी लिस्ट बनाई...

 पंचकूला (उमंग श्योराण): आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने रोहिंग्या मामले पर बड़ा बयान दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे जो रोहिंगया या बांग्लादेश से आए हुए लोग हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे। ऐसे लोग कहां-कहां पर बैठे हैं उन लोगों को चिन्हित करके उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद उनको लेकर निर्णय करना है उन्हें वापस भेजने का काम किया जाएगा।

विदेश से अपराध का नेटवर्क चलाने वालों पर होगा एक्शनः सीएम

साथ में विदेश से अपराध का नेटवर्क चलाने वालों पर सीएम का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय के पर हमारे पुलिस के अधिकारी उनसे बातचीत करते हैं क्योंकि यह इंटरनेशनल मसला है। कुछ केसों के अंदर हमें वहां पर उसके पीछे लगे हुए हैं। हमने कहा है कि जो अपराधी बाहर से बैठकर इस प्रकार का सिस्टम को चलते हैं उनके जो गुर्गे हैं जो यहां पर बैठे हैं एक अभियान चला कर के ऐसे लोगों को आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित करते है।  

तीन नए अपराधिक कानून पर बोले सीएम

तीन नए अपराधिक कानून लागू करने पर सीएम ने कहा कि भारत पीनल कोड के 3 नए कानून हरियाणा में जल्द लागू होंगे। हरियाणा पहला राज्य बनेगा जल्दी ही हम उसके तरफ पहुंच गए हैं। सीएम ने कहा कि 28 फरवरी तक हम इसको पूर्ण कर लेंगे और एक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा बॉर्डर के जिलों से नशे की तस्करी पर सीएम ने कहा कि इंटरेस्टेट कमेटी है उसको लेकर के भी चर्चा हुई है उसकी बैठक भी हुई हैं। लगभग 272 के करीब में बैठकर हुई है और हमने कहा है कि इसको समय-समय के पर एक बड़ी बैठक का भी आयोजन होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि नशा जहां से चलता है जहां तक पहुंचता है और बीच में जहां रुकता है वह सब कुछ चिन्हित करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि युवाओं को इस बढ़ती प्रवृत्ति से रोका जा सके उनको बचाया जा सके। 

केजरीवाल के बयान पर सैनी का पलटवार

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बयान पर सीएम नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है। सीएम सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलता है और अपना उल्लू सीधा करता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने संकल्प लिया था मैं दिल्ली के प्रदेश के लोगों की सेवा करूंगा। वह प्रदेश के लोग तो छूट गए और अपनी सेवा करवा ली। अब दिल्ली के लोगों को भी मालूम है।

इंडी गठबंधन के चर्चा पर सीएम नायब सिह सैनी ने कहा कि इंडी गठबंधन के अंदर अगर उनके चेहरों को देखेंगे कोई भी है उन सब के चेहरे भ्रष्टाचार के अंदर फंसे हुए हैं। उसके ऊपर कहीं ना कहीं दाग है, फिर इनको शर्म तो इस बात की आती नहीं किसके साथ समझौता करना है और किसके साथ नहीं करना। उन्होंने कहा कि ममता से समझौता करें चाहे कांग्रेस से समझौता करें चाहे अखिलेश यादव से कर ले। किसी से भी कर ले। उसमें कोई शर्म की बात नहीं है  क्योंकि यह अपने आप को बचाने के लिए समझौते कर रहे हैं।

सीएम ने मीडिया से की ये अपील

सीएम ने मीडिया से की अपील कि मीडिया आज बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज गंभीर मुद्दे पर चर्चा हुई है। आपराधिक गतिविधियों को लेकर जो इस प्रकार के लोग हैं उनकी कभी भी फोटो मत दिखाइए।अपराधियों की फोटो देखकर युवा पीढ़ी प्रभावित होती है इसलिए उनकी फोटो ना दिखाई जाए।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!