Edited By Isha, Updated: 02 Apr, 2021 03:48 PM

पानीपत के किला थाना अंतर्गत भारत नगर प्रजापति चौंक पर ठेकेदार पर अज्ञात बदमाशों ने पहले चाकुओ से हमला किया, फिर उसपर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। गंभीर हालत में ठेकेदार को निजी हस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान ठेकेदार ने तोडा दम। मृतक ने मरने से...
पानीपत(सचिन): पानीपत के किला थाना अंतर्गत भारत नगर प्रजापति चौंक पर ठेकेदार पर अज्ञात बदमाशों ने पहले चाकुओ से हमला किया, फिर उसपर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। गंभीर हालत में ठेकेदार को निजी हस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान ठेकेदार ने तोडा दम। मृतक ने मरने से पहले आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामन्य हस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है की मृतक शिवकुमार निगम भूमि इंफ्रास्टक्चर कम्पनी में ठेकेदार के पास सुपरवाइजर की नौकरी करता है । मृतक का कुछ दिन पहले कॉलोनी के कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए कॉलोनी के युवकों ने वारदात को अंजाम दिया ।
घायल अवस्था मे शिवकुमार को पास के लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया जहाँ पर शिवकुमार ने इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले शिवकुमार ने बयान में हमलावर का नाम भी बताया है । फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भिजवा मामले की जांच शुरू की वंही डीएसपी सतीश वत्स ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू किया है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)