Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Mar, 2025 06:23 PM

नेशनल हाइवे पर हजारों किलोमीटर दूर पश्चिमी बंगाल से स्केट्स पर यात्रा करते हुए शंभू सिंह आज अंबाला पहुंचा। इस यात्रा के पीछे शंभू सिंह युवाओं को यह सन्देश देना चाहता है कि वह सोशल मीडिया की गंदगी से दूर रह कर खुद को सनातन और देश से जोड़ें।
अंबाला (अमन कपूर) : नेशनल हाइवे पर हजारों किलोमीटर दूर पश्चिमी बंगाल से स्केट्स पर यात्रा करते हुए शंभू सिंह आज अंबाला पहुंचा। इस यात्रा के पीछे शंभू सिंह युवाओं को यह सन्देश देना चाहता है कि वह सोशल मीडिया की गंदगी से दूर रह कर खुद को सनातन और देश से जोड़ें। 50 दिन पहले शंभू सिंह नाम का यह युवा पश्चिम बंगाल से वैष्णो देवी के लिए निकला था।
स्केट्स में माहिर यह युवक अपने मन में यह जज्बा लेकर यात्रा कर रहा है कि यह युवाओं को यह संदेश दे सके कि वह सोशल मीडिया की जिंदगी से दूर रहकर खुद को सनातन और देश के साथ जोड़ सके। 50 दिन से यात्रा कर रहा शंभू रास्ते में आने वाले मंदिरों या पेट्रोल पंप पर ही रात बिता लेता है और सूरज की रोशनी के साथ ही अपनी यात्रा का अगला पड़ाव शुरू कर देता है।
खुद भी बनाता है खाना
शंभू सिंह ने कहा कि 50 दिन पहले मैं पश्चिम बंगाल से चला था। मैं वैष्णों देवी माता के मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं। उन्होनें कहा कि मैं यात्रा के दौरान वीडियों बनाता हूं ताकि यात्रा को लोग देख सकें। शंभू ने बताया कि वह खाने पीने का सामान साथ लेकर चलता है या फिर ढाबों पर खाना खाकर यात्रा पूरी कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)