परीक्षा पर चर्चा: जीवन में चुनौतियों को स्वीकार कर बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं: सीएम सैनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 07:31 PM

you can achieve big goals by accepting challenges in life cm saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुभव है कि जितनी बड़ी चुनौती होगी, उसको पूरा करने में उतना ही बड़ा आनंद होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में आयोजित ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

इस अवसर पर शहीद के पिता कुलवंश और माता ऊषा रोहिल्ला भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के विभिन्न स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का ’’परीक्षा पे चर्चा-2025’’ कार्यक्रम का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते है और उन्हें बिना तनाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते है। विद्यार्थियों के साथ साथ प्रधानमंत्री बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते है ताकि परीक्षा के दिनों में बच्चों का मनोबल बना रहे। आज भी प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 21 विषयों पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास के बारे में भी जागरूक किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बैठकर देखें ताकि बच्चों पर परीक्षा का दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मूलमंत्र दिए है, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्हें पंचकूला में विद्यार्थियों के बीच आकर सुखद अनुभव हो रहा है। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो चुनौतियां आप सबके सामने है, वह हमारे सामने भी थी। वर्ष 2014 से पूर्व व्यवस्था का उल्लेख करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि उस समय बच्चा मेहनत करके टॉप पर आता था परंतु उसे फल नहीं मिलता था, पर 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। प्रदेश में शिक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। आज हर तरफ बच्चे मेहनत करते हुए दिखाए देते है। युवाओं का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है और उन्हें पढ़ लिखकर रोजगार के लिए विधायकों और मंत्रियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को बिना खर्ची पर्ची पर मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा पढाई के साथ साथ स्टार्टअप के माध्यम से भी आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सुझाव शामिल करने के लिए उन्होंने विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा की है। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने युवाओं से भी चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए है। चर्चा के दौरान उन्होंने ऐसे युवाओं से भी बातचीत की, जिन्होंने पढाई के साथ साथ स्टार्टअप किया है। इनमें से कुछ ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्होंने शून्य लागत से करोड़ो रुपये का व्यापार खड़ा किया। यह प्रदेश के बच्चों की मेहनत और लगन को दर्शाता है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे। उन्होंने कहा कि गलत रास्ते पर चलने से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमयी हो जाता है बल्कि उनके माता पिता का जीवन भी बर्बाद होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आज प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला के प्रिंसिपल और स्टाफ का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास में अध्यापकों का अहम योगदान होता है। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच गए और उनसे विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!