Haryana में खुलेंगे योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ,Yoga Therapy से होगा लोगों का इलाज

Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 11:45 AM

yoga and naturopathy centers will open in haryana

हरियाणा सरकार ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोलने का फैसला लिया है। इन केंद्रों में योग गुरु अपनी योग थैरेपी के माध्यम से मरीजों का इलाज कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार इसी साल से योग व प्राकृतिक

डेस्क:  हरियाणा सरकार ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोलने का फैसला लिया है। इन केंद्रों में योग गुरु अपनी योग थैरेपी के माध्यम से मरीजों का इलाज कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार इसी साल से योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का पंजीकरण शुरू करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित योग महोत्सव में इसका एलान किया। 

मुख्यमंत्री ने आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अपने ऐच्छिक कोष से तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सूर्य नमस्कार अभियान-2025 के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।


सैनी ने कहा कि हरियाणा एकमात्र राज्य है, जहां योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। हमने शिक्षा विभाग के 25 हजार कर्मियों को योग शिक्षक बनाया है। प्रदेश सरकार 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 1121 जगहों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 714 व्यायामशालाओं का निर्माण हो गया है। इनमें 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में सभी आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।

 

अब तक 506 आयुर्वेदिक औषधालयों व उप स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपग्रेड कर दिया गया है। इन केंद्रों में 126 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा योग महोत्सव 2025 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने भी संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!