Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 10:03 PM

यमुनानगर जिले के कोट कलसिया स्कूल में बच्चों की पढ़ाई इसलिए खराब हो रही है क्योंकि स्कूल में पानी घुस गया है। हालात यह बन गए हैं बच्चे स्कूल में जलभराव को देखकर वापस लौट रहे हैं।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के कोट कलसिया स्कूल में बच्चों की पढ़ाई इसलिए खराब हो रही है क्योंकि स्कूल में पानी घुस गया है। हालात यह बन गए हैं बच्चे स्कूल में जलभराव को देखकर वापस लौट रहे हैं। स्कूल के कमरों की छतें टपक रही हैं, जिससे अध्यापक बच्चों को बरामदे में बिठाकर पढ़ाई करानी पड़ती है। प्रिंसिपल ने बताया कि कई बार सरपंच को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा।
छात्र वंशिका और तेजस्वी ने बताया कि स्कूल के ये हालात कई सालों से हैं। जब हम स्कूल आते तो पानी जमा हो जाता है। इससे हमारे कपड़े और बैग भीग जाता है। पानी भरने के कारण पढ़ाई भी इससे बाधित हो रही है। स्कूल के स्मार्ट बोर्ड भी पानी से भीग रहे हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल बलबीर ने बताया कि स्कूल के साथ लगते पुलिया ब्लॉक होने की वजह से ऊपरी गांव का पानी स्कूल में जा पहुंचता है। यह समस्या लंबे समय से है। इसको लेकर हम कई बार सरपंच से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं। जलभराव के कारण आज 300 वापस घर चले गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)