बहादुरगढ़ में खुलेगा महिला पुलिस थाना, सीएम खट्टर ने दी अनुमति

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 01 Dec, 2018 10:10 AM

women police station to be opened in bahadurgarh

महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और महिलाओं तक पुलिस पहुंच सुनिश्चित करनेे के लिए हरियाणा सरकार ने जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में एक और महिला पुलिस थाने की स्थापना ....

चंडीगढ़(बंसल): महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और महिलाओं तक पुलिस पहुंच सुनिश्चित करनेे के लिए हरियाणा सरकार ने जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में एक और महिला पुलिस थाने की स्थापना करने का निर्णय लिया है। वर्तमान राज्य सरकार ने पहले ही हर जिले में पुलिस थाने स्थापित करने के साथ-साथ 8 सब-डिविजनों में भी पुलिस थाने स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3.04 करोड़ की वित्तीय लागत से अब बहादुरगढ़, जिला झज्जर में अन्य महिला पुलिस थाना स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महिलाओं विरुद्ध अपराध के मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए वर्तमान राज्य सरकार ने पहले ही हर जिले में महिला पुलिस थाने खोले हैं और 8 उपमंडल, जिनमें असंध, दादरी, हांसी, गोहाना, मानेसर, डबवाली, बल्लभगढ़ और नारायणगढ़ शामिल हैं, में भी महिला पुलिस थाने स्थापित किए हैं। इसी क्रम में बहादुरगढ़ में 3.04 करोड़ की वित्तीय लागत से नया महिला पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा, जिसमें पर्याप्त स्टाफ और मैनपावर का प्रावधान शामिल है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!