समस्याओं के समाधान के लिए यूनाइटेड RWA फेडरेशन ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Jan, 2026 11:24 PM

united rwa federation gave memorandum to bajghera sho

बजघेड़ा थाने में ट्रांसफर होकर आए इंस्पेक्टर सतपाल सिंह से मिलने के लिए यूनाइटेड RWA फेडरेशन के पदाधिकारी पहुंचे। फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा ने इंस्पेक्टर सतपाल सिंह को उनकी बजघेड़ा थाने में नियुक्ति पर बधाई दी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): बजघेड़ा थाने में ट्रांसफर होकर आए इंस्पेक्टर सतपाल सिंह से मिलने के लिए यूनाइटेड RWA फेडरेशन के पदाधिकारी पहुंचे। फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा ने इंस्पेक्टर सतपाल सिंह को उनकी बजघेड़ा थाने में नियुक्ति पर बधाई दी। यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने थाना के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 5 व आसपास के क्षेत्र में समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करवाया और कहा कि क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एरिया में सभी जगह RWA के साथ मिलकर पुलिस वेरिफिकेशन का अभियान चलाया जाए। द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे बस रही अवैध झुग्गियों को हटवाया जाए, क्योंकि यह लोग दिन में रेकी करते हैं और रात को चोरियां करते हैं। थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के अवैध चल रही मीट की दुकानों को हटवाया जाए। यूनाइटेड RWA फेडरेशन अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन से संपर्क बनाए रखती है। 

और ये भी पढ़े

     

    इस दौरान नागरिक सेवा समिति के चेयरमैन देसराज चौधरी, सीनियर एडवोकेट बी एस चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष मनीराम अग्रवाल, प्रधान दिनेश यादव, सचिव धर्मेंद्र, मंदिर कमेटी के उप प्रधान प्रवीन राणा, RWA उपाध्यक्ष लोकेश, सचिव अजमेर आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!