दहेज लोभियों ने ली बहु की जान, पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Edited By Shivam, Updated: 05 Nov, 2018 07:16 PM

woman murder for dahej

दहेज के लिए मेवात में फिर एक विवाहिता की हंसती खेलती जिंदगी को उजाड़ दिया। कातिलों को विवाहिता पर ही नहीं उसकी एक साल की मासूम बेटी पर भी तरस नहीं आया कि मा के निधन के बाद मासूम की जिंदगी की गुजर बसर कैसे होगी। मेवात में दहेज की खातिर सैकड़ों...

नूंह(एके बघेल): दहेज के लिए मेवात में फिर एक विवाहिता की हंसती खेलती जिंदगी को उजाड़ दिया। कातिलों को विवाहिता पर ही नहीं उसकी एक साल की मासूम बेटी पर भी तरस नहीं आया कि मा के निधन के बाद मासूम की जिंदगी की गुजर बसर कैसे होगी। मेवात में दहेज की खातिर सैकड़ों महिलाओं की जान जा चुकी है। ताजा मामला दिहाना गांव का है। ससुराल पक्ष के लोगों पर बहु आसिफा उम्र करीब 22 साल का गला दबाकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

वहीं जब मायके पक्ष आलीमेव गांव के लोग अपनी बेटी की मौत की खबर के बाद दिहाना पहुंचे तो उन पर भी पथराव किया गया। जिससे मायके पक्ष आलीमेव के चार-पांच लोगों को भी चोट आई है। विवाहिता की मौत होते ही दोनों पक्षों में पहले की तरह पंचायतों का दौर चला और कानूनी कार्रवाई के बजाय पंचायती तौर पर मामले को निपटाने कोशिश के चलते पोस्टमार्टम प्रक्रिया घंटों देरी से शुरू हुई। आखिरकार बात नहीं बनी तो सीएचसी नूंह में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया गया।

मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि गत 23 नवंबर 2014 को आरिफा की शादी नाजिम पुत्र असरु निवासी दिहाना के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई। लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज़ भी दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज की वजह से उसे अक्सर तंग करते थे। फिलहाल 3 लाख रुपये नकदी की डिमांड की जा रही थी, जिसे नहीं देने के कारण आसिफा को उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आसिफा ने एक साल पहले फूल सी बेटी मंतासा को जन्म दिया था।

वहीं नूंह पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आकेड़ा चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!