Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Oct, 2023 04:30 PM

शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक महिला गार्ड के साथ महिला तीमारदारों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है...
फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक महिला गार्ड के साथ महिला तीमारदारों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल की पीएमओ से शिकायत किया है। पीएमओ सविता यादव का कहना है कि इस प्रकार से जो सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट हुई है वह काफी निंदनीय है। जिसे किसी भी प्रकार से सही नहीं ठहराया जा सकता।
ऑपरेशन वार्ड में जाने को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ऊषा के मुताबिक उसकी ड्यूटी अस्पताल के दूसरी मंजिल पर है, जहां पर ऑपरेशन वार्ड है। वहीं पर एक महिला मरीज जिसका ऑपरेशन होना था वह लगभग आधा दर्जन महिलाओं के साथ ऑपरेशन कक्ष तक आई। जिन्हें देख कर उन्होंने कहा की आप ऑपरेशन कक्ष में नहीं जा सकते। जिनका ऑपरेशन है वहीं अंदर जा सकती हैं। इतना सुनने के बाद साथ में आई लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने उसपर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की। ऊषा का कहना है कि न उसकी कोई गलती है और न ही उनकी जान पहचान है।

पीएमओ ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में अस्पताल की पीएमओ सविता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मंझावली इलाके में एक झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे। उन्हीं घायलों में से तीन महिलाएं और एक पुरुष जो की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उन्हीं की परिचित कुछ महिलाओं ने अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में की है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उनके द्वारा किए गए इस कृत्य को किसी भी प्रकार से सही नहीं ठहराया जा सकता।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)