Edited By Isha, Updated: 27 Apr, 2025 06:13 PM

जिले के गांव कुराड़ में एक घर से लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही डेढ़ लाख का कैश भी चुरा लिया। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सदस्य ऊपर कमरों में सोए हुए थे।
पानीपत (सचिन): जिले के गांव कुराड़ में एक घर से लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इसके साथ ही डेढ़ लाख का कैश भी चुरा लिया। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सदस्य ऊपर कमरों में सोए हुए थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि चोर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। जिनमें दिखाई दे रहा है कि पांच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सतपाल उर्फ बबलू ने बताया कि वह गांव कुराड़ का रहने वाला है। 26 अप्रैल की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच उसके घर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने उसके घर से जेवर और नकदी चुरा ली है। चोरों ने घर से 6 तोले वजनी 2 चेन, पांच अंगूठियां, 4.2 तोले वजनी हाथ के कंगन, चांदी के करीब 1 किलो 200 ग्राम वजनी आभूषण चुरा लिए।
इसके अलावा चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए कैश भी चुरा लिया। सतपाल ने बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम बहुत सावधानी से दिया है। उन्होंने मुंह ढके हुए थे। इसके साथ ही हाथों में ग्लब्स तक पहने हुए थे। बेटे से घर का दरवाजा खुला रह गया था। जिसके चलते चोर घर में दाखिल हुए थे।