Edited By Isha, Updated: 25 Apr, 2025 04:00 PM

पसीना खुर्द गांव की खेत में पिता के पास खेलते हुए पानी की हौद में डूबने से 14 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों
पानीपत: पसीना खुर्द गांव की खेत में पिता के पास खेलते हुए पानी की हौद में डूबने से 14 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों ने पुलिस पर बच्ची के शव पोस्टमार्टम कराने में देरी करने के आरोप लगाए हैं।
बच्ची के ताऊ इरफान ने बताया कि वे पसीना खुर्द में सब्जी की खेती करते हैं, जिसकी देखभाल उसका छोटा भाई वाशिद करता है। बुधवार दोपहर को वह खेत में काम कर थक गया और पास में ही पेड़ की छांव में बैठ गया। उसी के पास उसकी दो बेटियां खेल रही थी। कुछ देर बाद वाशिद की आंख लग गई। इसी बीच छोटी बेटी 14 माह की जीनत खेलते खेलते पास में हौद में गिर गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही जीनत हौद में दिखाई दी। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।