Edited By Manisha rana, Updated: 27 Apr, 2025 01:45 PM

हरियाणा का सोनीपत लगातार अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा का सोनीपत लगातार अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर स्तिथ प्याऊ मनियारी पर स्थित जी टाऊन के ठेके पर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन शराब ठेके के करिंदों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और बाद में उसने बाथरूम में घुसकर फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव अतरासी निवासी योगेश ने बताया कि वह प्याऊ मनियारी स्थित जी-टाउन लिक्विड गोल्ड शराब ठेके पर काम करते हैं। वह एक महीने से यहां काम कर रहे हैं। शनिवार रात को करीब नौ बजे वह गेट पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन युवक ठेके पर पहुंचे। उनमें से दो युवक गेट पर खड़े हो गए और एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर ठेके के अंदर घुस गया। युवक ने अंदर पिस्तौल दिखाकर कैश के बारे में पूछा और जान से मारने की नीयत से ठेके के अंदर काम कर रहे सेल्समैन की तरफ फायर कर दिया। गोली चलते ही ठेके में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद ग्राहक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। योगेश का कहना है कि उन्होंने साहस दिखाते हुए फायरिंग कर रहे युवक का हाथ पकड़ लिया, जिसमें वह पिस्तौल लिए था। इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें बदमाशों की करतूत दिखाई दे रही है।
वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्याऊ मनियारी पर स्थित एक शराब के ठेके पर तीन युवक आए और उन्होंने वहां लूट के इरादे से फायर किया और बाद ने शराब के ठेके पर कार्यरत करिंदो ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद उसने बाथरूम में घुसकर फांसी लगा ली। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)