सोनीपत में शराब ठेके पर लूटपाट करने आए 3 बदमाश, एक को पकड़ा तो उठाया ये कदम

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Apr, 2025 01:45 PM

3 miscreants came to loot a liquor shop in sonipat

हरियाणा का सोनीपत लगातार अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा का सोनीपत लगातार अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर स्तिथ प्याऊ मनियारी पर स्थित जी टाऊन के ठेके पर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन शराब ठेके के करिंदों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और बाद में उसने बाथरूम में घुसकर फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। 

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव अतरासी निवासी योगेश ने बताया कि वह प्याऊ मनियारी स्थित जी-टाउन लिक्विड गोल्ड शराब ठेके पर काम करते हैं। वह एक महीने से यहां काम कर रहे हैं। शनिवार रात को करीब नौ बजे वह गेट पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन युवक ठेके पर पहुंचे। उनमें से दो युवक गेट पर खड़े हो गए और एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर ठेके के अंदर घुस गया। युवक ने अंदर पिस्तौल दिखाकर कैश के बारे में पूछा और जान से मारने की नीयत से ठेके के अंदर काम कर रहे सेल्समैन की तरफ फायर कर दिया। गोली चलते ही ठेके में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद ग्राहक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। योगेश का कहना है कि उन्होंने साहस दिखाते हुए फायरिंग कर रहे युवक का हाथ पकड़ लिया, जिसमें वह पिस्तौल लिए था। इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें बदमाशों की करतूत दिखाई दे रही है।

वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्याऊ मनियारी पर स्थित एक शराब के ठेके पर तीन युवक आए और उन्होंने वहां लूट के इरादे से फायर किया और बाद ने शराब के ठेके पर कार्यरत करिंदो ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद उसने बाथरूम में घुसकर फांसी लगा ली। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

162/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

59/3

9.4

Royal Challengers Bengaluru need 104 runs to win from 10.2 overs

RR 8.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!