Edited By Manisha rana, Updated: 19 Apr, 2025 09:58 AM

पानीपत में मतलौडा अनाज मंडी में गेहूं की ढेरी से शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में मतलौडा अनाज मंडी में गेहूं की ढेरी से शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त गांव बाल जाटान निवासी श्रीभगवान उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है, जो एक सप्ताह से कंबाइन पर हेल्पर के तौर पर काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने श्रीभगवान की हत्या कर शव को गेहूं के ढेर में दबाने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मंडी में जमकर हंगामा भी किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर शांत किया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची।
बाल जाटान निवासी सज्जन ने कंबाइन से शेरा निवासी किसान सुरेश कुमार के खेत में गुरुवार की रात में 5 एकड़ गेहूं की कटाई की थी। ट्रैक्टर चालक नरेश डंपर में गेहूं डलवाकर सुबह 4 बजे गांव लेकर आया। जहां चाय पीने के बाद करीब साढ़े 6 बजे मतलौडा अनाज मंडी में टेकचंद शेरा की दुकान पर गेहूं उतारने चला गया। जब शाम को मजदूर ढेरी से गेहूं की बोरियां भरने लगे तो नीचे से शव निकला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)