Edited By Manisha rana, Updated: 26 Apr, 2025 02:46 PM

महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में सीवर की सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई।
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में सीवर की सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने विभाग के जेई व अन्य कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में जेई को सस्पेंड भी कर दिया। जिसका मुख्यालय अब होडल रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक मोहनपुर निवासी अनूप कुमार तथा ढाणी बंधा वाली का जोगेंद्र कुमार कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत पब्लिक हेल्थ विभाग में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त थे। जिन्हें शहर के विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन की रिपेयर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दोनों मृतक शादीशुदा थे। जिनमें एक मृतक की पत्नी के एक माह बाद बच्चा भी होने वाला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)