कुरूक्षेत्र में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर...टायर फटने से बेकाबू हुआ था बजरी से भरा ट्राला

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Apr, 2025 10:26 AM

a trolley caught fire in kurukshetra driver burnt alive

चीका रोड पर गांव दीवाना के समीप ट्राले में आग लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल मक्खन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तब तक ट्राला चालक की मौत हो चुकी थी।

पिहोवा : चीका रोड पर गांव दीवाना के समीप ट्राले में आग लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल मक्खन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तब तक ट्राला चालक की मौत हो चुकी थी।

मृतक व्यक्ति की पहचान सोमनाथ (38) निवासी गांव कलसीमा सहारनपुर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद दूसरे ट्राला चालक पवन कुमार निवासी गांव बबैल सहारनपुर ने बताया कि वह व सोमनाथ अपने-अपने ट्राले में यमुनानगर से बजरी लोड करके चीका जाने के लिए निकले थे। गांव दीवाना के समीप सोमनाथ के ट्राले का टायर फट गया जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराया। इसी दौरान ट्राले में आग लग गई और ट्राले में फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया जिसके चलते उसकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्राले से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम करवाने हेतु कुरुक्षेत्र शवगृह में रखवा दिया है। वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना फोन पर दे दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!