Edited By Manisha rana, Updated: 26 Apr, 2025 12:15 PM

हरियाणा में कॉमन एलिजबिलिटी टैस्ट (सी.ई.टी.) की तारीख लगभग फाइनल हो चुकी है।
चंडीगढ़ (अविनाश पांडेय) : हरियाणा में कॉमन एलिजबिलिटी टैस्ट (सी.ई.टी.) की तारीख लगभग फाइनल हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ लंबी मंत्रणा की। बैठक में सी.ई.टी. परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह में कराने की हरी झंडी दे दी गई है। बताया गया कि 28 से 30 मई के बीच परीक्षा सम्पन्न हो जाएगी। इसकी वजह यह है कि 20 मई के बाद अधिकांश स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
अहम बात यह है कि ग्रुप सी और डी की इस परीक्षा के लिए करीब 41 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा परीक्षा में नकल नहो इसके लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस (ए.आई.) का प्रयोग किया जाएगा। दरअसल हरियाणा के लाखों युवा लंबे समय से सी.ई.टी. का इंतजार कर रहे हैं। जब से सी.ई.टी. लागू हुआ अभी तक ग्रुप सी और डी के लिए सिर्फ एक बार ही सी.ई.टी. का एग्जाम हो सका है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी विधानसभा में घोषित कर चुके हैं कि सी.ई.टी. एग्जाम आगामी मई में होगा। इसलिए सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सी.ई.टी. करवाने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अफसरों की मानें तो प्रदेश में यह पहली बार होगा कि ग्रुप सी और डी के लिए होने वाली सी.ई.टी. एग्जाम में 40 लाख से अधिक युवा आवेदन कर रहे हैं। इनमें ग्रुप डी में करीब 17 लाख तो ग्रुप सी में करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले हरियाणा में 5 नवम्बर, 2022 को सी.ई.टी. हुआ था। इस परीक्षा में 11.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 8 लाख युवाओं ने एग्जाम दिया था।
नकल रहित परीक्षा के लिए ए.आई. का लेंगे सहयोग
सी.ई.टी. एग्जाम में नकल न हो इसके लिए सरकार ने आयोग को सख्त निर्देश दिए हैं। पहली बार किसी प्रतियोगी एग्जाम में ए.आई का यूज करने जा रही है। इसके अलावा हर एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए आयोग के मुख्यालय में खास सैंटर तैयार किया जाएगा। यहां इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। आयोग की ओर से अभी तक जो मसौदा तैयार हुआ है कि उसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले पोर्टल को तैयार किया जा रहा है ताकियुवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत नहीं आए। मई के तीसरे सप्ताह यानी 20 मई के आसपास यह वन टाइन रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। मई के तीसरे सप्ताह तक फीस जमा होने की संभावना है। सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)