Edited By Manisha rana, Updated: 27 Apr, 2025 07:46 AM

अच्छे भविष्य के लिए America गया था करनाल का युवक, सोचा न था कि ऐसे...
करनाल : करनाल के नरूखेड़ी गांव के रहने वाले व्यक्ति की अमेरिका में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो साल पहले ही 40 लाख रुपए लगाकर डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। वहां पहुंचने के बाद पहले उसने स्टोर पर काम किया। उसके बाद ट्रक पर ड्राइवरी करने लगा। अब पिछले दो माह से वह अमेरिका में कैलिफोर्निया के फ्रिजनों शहर के कम्युनिटी रीजनल मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम पसर गया।

परिजनों ने सरकार से शव लाने की मांगी मदद
मृतक की पहचान गांव नरूखेड़ी निवासी पंकज(35) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर लाखों रुपए लगाकर अमेरिका भेजा था। जो पैसे खर्च करके गया था वो पैसे भी अब तक पूरे नहीं हुए। परिजनों ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है कि वे अपने स्तर पर अमेरिका से शव भारत ला सकें। उन्होंने सरकार से अपील की है कि शव को वापिस लाने में मदद की जाए ताकि छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता के एक बार अंतिम दर्शन कर सकें और भारत में ही उनके गांव में उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)