फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 16 साल की उम्र में थी पहली हत्या

Edited By Isha, Updated: 27 Apr, 2025 05:34 PM

most wanted accused who fled abroad on fake passport arrested

फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कुनाल जून को एसटीएफ और झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गैंगस्टर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भागने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कुनाल जून को एसटीएफ और झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गैंगस्टर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।


एसटीएफ के एसपी आईपीएस वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून सितंबर माह में दिल्ली से दुबई के शाहजहां भाग गया था। जिसके बाद वह अज़रबैजान और कजाकिस्तान पहुंचा। आरोपी कजाकिस्तान से यूक्रेन के रास्ते अमेरिका भागना चाहता था। उस पर हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे 15 संगीत मुकदमे दर्ज हैं। अमेरिका पहुंचकर गैंगस्टर कुनाल जून अपनी गैंग ऑपरेटर करना चाहता था। हालांकि वह क्षेत्र के कई बड़े गैंगस्टरों से भी  में है।

हरियाणा एसटीएफ के करनाल रेंज के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि कुनाल जून मूल रूप से बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता भी कई तरह की संगीत गतिविधियों में शामिल है। कुनाल जून ने 16 वर्ष की उम्र में पहली हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उस पर रोहतक में गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का भी आरोप है।


इसके अलावा उसे पर रोहतक और झज्जर जिले के विभिन्न स्थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और फिरौती मांगने जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदनों में वह फरार चल रहा था। उसे एक मुकदमे में गिरफ्तार भी किया गया था। उसे जमानत मिल गई थी। वह फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भाग गया था। जिसे अब भारत सरकार के अनुरोध पर कजाकिस्तान से डिपोर्ट करवाया गया है। कुनाल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था।


एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गैंगस्टर कुनाल जून का कई बड़े गैंगस्टरों से संबंध है। हालांकि फिलहाल वह अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा था। विदेश भागने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर कुनाल जून से कई अहम जानकारियां जुटाने का काम करेगी। पूछताछ के दौरान उससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद बनी हुई है।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!