Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Apr, 2025 09:59 PM

पानीपत के एक निजी स्कूल में शनिवार को भीषण आग लग गई। जिसमें स्कूल के कॉन्फ्रेंस हाल में रखा सारा फर्नीचर जलकर हुआ राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के एक निजी स्कूल में शनिवार को भीषण आग लग गई। जिसमें स्कूल के कॉन्फ्रेंस हाल में रखा सारा फर्नीचर जलकर हुआ राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि शनिवार को स्कूल की छुट्टी थी वरना पड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि शनिवार करीब 3 बजे आग की सूचना सिक्योरिटी ने दी। मौके पर पहुंंचकर दमकल की टीम को सूचित किया। जिसमें 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस आग में काफी सामान जलकर गया। उन्होनें कहा कि अच्छा ये रहा कि छुट्टी होने के कारण कोई स्टूडेंट्स मौजूद नहीं था। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)