Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 May, 2025 04:39 PM

भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते हरियाणा में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू और अमृतसर जाने वाली सभी ट्रेनों को अंबाला से पहले के स्टेशनों पर रोका जा रहा है।
डेस्कः भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते हरियाणा में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू और अमृतसर जाने वाली सभी ट्रेनों को अंबाला से पहले के स्टेशनों पर रोका जा रहा है।
इससे पहले हरियाणा रोडवेज ने कटरा और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में जाने वाली को बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही एक दिन पहले ही वहां गई हुई बसें भी वापस लौट चुकी हैं। स समय कैथल से पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए एक-एक बस जाती हैं। लेकिन अब इन बसों का संचालन विभाग के मुख्यालय के आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
बता दें ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर बुधवार रात और गुरुवार शाम को भारत के बॉर्डर क्षेत्रों पर हमला किया जिसके बाद भारत ने एहतियात बरतते हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)