Edited By Isha, Updated: 04 May, 2025 06:52 PM

पंजाब की ओर से भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्सा का पानी रोके जाने के विषय पर प्रदेश की भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के विरोध स्वरूप पांच मई यानि सोमवार को इनेलो प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में जिला मुख्यालय पर उ
कैथल : पंजाब की ओर से भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्सा का पानी रोके जाने के विषय पर प्रदेश की भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के विरोध स्वरूप पांच मई यानि सोमवार को इनेलो प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में जिला मुख्यालय पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह जानकारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने दी है।
उधर, राजौंद में इनेलो ओबीसी मोर्चा ने बैठक की। इसके जिलाध्यक्ष सोनू वर्मा ने कहा कि पंजाब भाखड़ा प्रबंधन कमेटी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को पानी न देने का जो बयान दिया है, वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सभी कार्यकर्ता पांच अप्रैल को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन देंगे। इस दौरान कंवर पाल राणा, रामनिवास शर्मा,नंदलाल गर्ग, बीरा राम सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद