मणप्पुरम में हुई चोरी की CCTV आई सामने, चोर नकली सोना बैंक में छोड़ दिया...असली लेकर उड़े

Edited By Isha, Updated: 03 May, 2025 06:06 PM

cctv footage of the theft in manappuram surfaced

चरखी दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने वीरवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी सीसीटीवी विडियो सामने आई है। सीसीटीवी विडियो में 2 संदिग्ध दिखाई दे रहे है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): चरखी दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने वीरवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी सीसीटीवी विडियो सामने आई है। सीसीटीवी विडियो में 2 संदिग्ध दिखाई दे रहे है। चोरों ने मात्र 18 मिनट में बैंक के शटर का ताला तोड़कर 6 किलो 600 ग्राम सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना सुबह बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचने पर पता चला। सूचना मिलने पर डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने गोल्ड लोन बैंक की शाखा का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए। सिक्योरिटी इंचार्ज सतबीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड शिवा ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इस बात की सूचना ब्रांच के सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। 


इसके बाद तुरंत पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम मौके पर पहुंची। शाखा में कुल 6 स्टाफ मेंबर्स हैं। शाखा 2019 से यहां पर संचालित हो रही है और रोजाना का लेन-देन हजारों ग्राहकों से होता है। वहीं डीएसपी हैड क्वार्टर ने बताया कि मामले में पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं। जिसमें सीटी थाना पुलिस,सीआईए टीम, एवीटी स्टाफ और साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीमें शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे यकीन है कि इस ब्रांच मे हुई चोरी मे जूनियर स्टाफ अंकित वासी लेघा भिवानी, बीएच प्रयास खत्री वासी गोहाना सोनीपत, पुर्व ब्रांच हैड विजय वासी गोहाना सोनीपत व पूर्व एबीएच दिपेन्द्र वासी फूलपुरा भिवानी व एरिया मैनेजर राम सिंह का हाथ है । उसने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!