Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Mar, 2023 04:12 PM

अंजान व्यक्ति का पत्नी के मोबाइल पर फोन आना एक पति को नागवार गुजरा। पति ने शॉपिंग मॉल में ही अपनी पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित पत्नी ने डीएलएफ थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): अंजान व्यक्ति का पत्नी के मोबाइल पर फोन आना एक पति को नागवार गुजरा। पति ने शॉपिंग मॉल में ही अपनी पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित पत्नी ने डीएलएफ थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में अलवर की रहने वाली कोमल कोली ने बताया कि उसकी शादी ओल्ड फरीदाबाद के कृष्णा भाटी के साथ हुई है। वह पिछले कई दिनों से गुड़गांव के एक पीजी में रह रही है। उसके पति कृष्णा भाटी को उसके मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति का फोन आना पसंद नहीं है। 14 मार्च को जब वह अपने पति कृष्णा भाटी के साथ सहारा मॉल में थी तो एक व्यक्ति का उन्हें फोन आया। यह बात कृष्णा को नागवार गुजरी और उसने मॉल में ही अपनी पत्नी को पीट दिया। इस घटना में उनकी आंख व मुंह पर चोटें आई हैं। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।