हरियाणा में अचानक ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों की फसल गिरी... किसानों की मेहनत जमीन पर बिछी

Edited By Isha, Updated: 13 Mar, 2025 07:43 PM

wheat and mustard crops were destroyed due to sudden hailstorm in haryana

वीरवार को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते जिले के बाढड़ा, झोझू कलां, बौंद कलां क्षेत्र के कई गांवों में ओले गिरने से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों में नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई।

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): वीरवार को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते जिले के बाढड़ा, झोझू कलां, बौंद कलां क्षेत्र के कई गांवों में ओले गिरने से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों में नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई।

बता दें कि वीरवार को मौसम ने करवट ली और शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। बाढड़ा व झोझू कलां क्षेत्र में ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा समय में सरसों और गेहूं की फसल तैयार हो लगभग पक गई है।

जिले में सबसे अधिक सरसों की खेती होती है। ओलावृष्टि से सरसों में काफी नुकसान हुआ है। जिससे किसान काफी चिंतित हो गए। किसानों ने बताया कि बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। आज जिले के गांव कांहड़ा, गुडाना, हंसावास, भांडवा आदि गांवों में ओले गिरने की सूचना मिली है। कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने फोन पर बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करेंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!