Edited By Vivek Rai, Updated: 23 Jun, 2022 09:42 PM

सफीदों नगर पालिका के वार्ड 8 में ईवीएम में आई खराबी के चलते दोबारा मतदान होगा। बूथ 13 व 14 में शुक्रवार को दोबारा वोटिंग होगी। मतदान के बाद 24 जून को ही मतगणना होगी और चुनाव परिणाम के बाद विजेता पार्षद का नाम घोषित किया जाएगा।
सफीदों : जींद जिले की सफीदों नगर पालिका के वार्ड 8 में ईवीएम में आई खराबी के चलते दोबारा मतदान होगा। बूथ 13 व 14 में शुक्रवार को दोबारा वोटिंग होगी। मतदान के बाद 24 जून को ही मतगणना होगी और चुनाव परिणाम के बाद विजेता पार्षद का नाम घोषित किया जाएगा। ईवीएम में खराबी आने के चलते वार्ड 8 से पार्षद प्रत्याशी ने खूब हंगामा किया था, जिसके बाद दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया था।
ईवीएम में खराबी के चलते रूक गई थी मतगणना
दरअसल 19 जून को हुए मतों की गिनती 22 जून को चल रही थी। मतगणना के दौरान वॉर्ड आठ की एक ईवीएम की डिस्पले खराब हो गई और वोटों की संख्या नहीं देखी जा सकी। इसके बाद मौके पर इंजिनियर भी बुलाया गया, लेकिन मशीन ठीक नहीं हो पाई। इसकी सूचना मिलते ही सफीदों के वार्ड 8 से पार्षद प्रत्याशी पिंकी सैनी ने आरोप लगाया कि मशीन जानबूझ कर खराब की गई है। इसलिए उन्होंने अपने पति और समर्थकों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने दोबारा चुनाव करवाने का आदेश दिया था। बता दें कि सफीदों नगर पालिका के वार्ड 8 से दो ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)