पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जलघर पर ताला
Edited By Isha, Updated: 16 Sep, 2019 05:08 PM

चुलियाना गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। ग्रामीणों ने इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जल घर पर ताला लगाकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके जलघर में नहर से पानी नहीं आता है.....
रोहतक(सोनू भारद्वाज): चुलियाना गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके जलघर में नहर से पानी नहीं आता है, जिसकी वजह से खारे पानी की सप्लाई की जा रही है और यह पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। ग्रामीणों ने इसी समस्या को लेकर जल घर पर ताला लगाकर विभाग के अधिकारियों पर विरोध जताया।

ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके है। तब भी उनकी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। ताला लगाने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन जरूर दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। लेकिन ग्रामीण ताला ना खोलने पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वह किसी भी नेता को विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में नहीं घुसने देंगे।
Related Story

ऑर्चिड बिल्डर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने की महापंचायत

समस्याओं के समाधान के लिए यूनाइटेड RWA फेडरेशन ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी में चोरों का आतंक, रात के सन्नाटे में 18 दुकानों के ताले तोड़े, घटना सीसीटीवी में कैद

Crime in Haryana: बस स्टैंड पर नकाबपोश चोरों का तांडव, 10–12 दुकानों के ताले तोड़ की लाखों की चोरी

PPP और पेंशन ने बढ़ाई लोगों की समस्या, समाधान शिविर में पहुंचे लोगों ने SDM के समक्ष रखी शिकायतें

गाड़ी चलाकर टोल पर आया हिस्ट्रीशीटर, अस्पताल ले जाने की करने लगा गुहार, जानें पूरा मामला

फिर लाखों लोगों का पानी बंद करने की तैयारी में GMDA, 36 घंटे नहीं मिलेगा पेयजल

GMDA ने चार दिन से बंद किया गुड़गांव वासियों का पानी, मच रहा हाहाकार

फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गए थे जेई और लाइनमैन पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट

गोहाना में ग्रामीणों ने बिजली केबल चोरी करती पकड़ी 2 महिलाएं, डायल 112 पर कॉल कर किया पुलिस के हवाले