विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पटवारी और चौकीदार को किया गिरफ्तार, इंतकाल के नाम पर मांगी थी घूस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Feb, 2023 07:46 PM

विजिलेंस टीम ने बड़ागुड़ा के पटवारी रणधीर सिंह और चौकीदार कुलदीप सिंह को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सिरसा (सतनाम): विजिलेंस टीम ने बड़ागुड़ा के पटवारी रणधीर सिंह और चौकीदार कुलदीप सिंह को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह का कहना है कि आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता सुरजीत राम ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ जमीन बाटी थी। जिसका अलग से इंतकाल करने के लिए वह पटवारी से मिले, लेकिन पटवारी ने लगातार उससे रिश्वत की मांग की। जिसके बाद उन्होंने विजिलेंस टीम से संपर्क किया। जिसके बाद विजिंलेंस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)