Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 08:50 AM

हरियाणा के करनाल में झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदले 10 हजार रुपए मांगने वाले हरियाणा पुलिस के एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ ले गई है।
करनाल: हरियाणा के करनाल में झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदले 10 हजार रुपए मांगने वाले हरियाणा पुलिस के एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ ले गई है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर पैसे मांगे थे।
करनाल के प्रणामी मंदिर के पास कुछ समय पहले किसी बात को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस चौकी में पहुंची थी। इस मामले की जांच एएसआई कुलबीर सिंह कर रहा था। एएसआई ने आरोपी पक्ष के 2 से 3 लोगों के केस से नाम हटवाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी।
उन्होंने इसकी शिकायत करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत पर एसीबी ने योजना तैयार की। नोटों पर खास पाउडर लगाया गया। इसके बाद ये नोट शिकायतकर्ता को दे दिए। सोमवार को दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे एएसआई ने व्यक्ति को कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, यहां जैसे ही एएसआई ने नोट पकड़े, एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।