झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदलने मांगे थे 10 हजार रुपए, ASI चढ़ा पुलिस के हत्थे

Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 08:50 AM

acb arrested asi taking bribe in karnal

हरियाणा के करनाल में झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदले 10 हजार रुपए मांगने वाले हरियाणा पुलिस के एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ ले गई है।

करनाल: हरियाणा के करनाल में झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदले 10 हजार रुपए मांगने वाले हरियाणा पुलिस के एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ ले गई है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर पैसे मांगे थे।

करनाल के प्रणामी मंदिर के पास कुछ समय पहले किसी बात को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस चौकी में पहुंची थी। इस मामले की जांच एएसआई कुलबीर सिंह कर रहा था। एएसआई ने आरोपी पक्ष के 2 से 3 लोगों के केस से नाम हटवाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी।

उन्होंने इसकी शिकायत करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत पर एसीबी ने योजना तैयार की। नोटों पर खास पाउडर लगाया गया। इसके बाद ये नोट शिकायतकर्ता को दे दिए। सोमवार को दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे एएसआई ने व्यक्ति को कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, यहां जैसे ही एएसआई ने नोट पकड़े, एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!