Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 May, 2025 08:25 PM

रोहतक तहसील के एक पटवारी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) रोहतक की टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने रोहतक की ACB में शिकायत दी थी कि रोहतक तहसील का पटवारी उससे जमीन का इंतकाल करवाने के एवज में 40 हजार की...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक तहसील के एक पटवारी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) रोहतक की टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने रोहतक की ACB में शिकायत दी थी कि रोहतक तहसील का पटवारी उससे जमीन का इंतकाल करवाने के एवज में 40 हजार की डिमांड कर रहा है। इस शिकायत पर ACB ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त करवा कर पटवारी के पास 40 हजार रुपए लेकर शिकायतकर्ता के पास भेज दिया। पटवारी ने जैसे ही 40 हजार रुपए पकड़े तो ACB की टीम ने दबोच लिया। ACB की टीम ने आरोपी पवन पटवारी को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गई जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ACB टीम के इंचार्ज ने बताया कि वीरेंद्र गांव मकडोली ने जमीन ली हुई थी। उसने रोहतक तहसील में जमीन का इंतकाल करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसका टिकट नंबर भी मिल गया था। काफी दिनों तक सम्बन्धित पटवारी पवन ने वह टिकट अपने पास रखी रही और जमीन के इंतकाल के एवज में 40 हजार की डिमांड की। शिकायतकर्ता पवन की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पटवारी पवन को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसकी जेब से इंतकाल के लिए ऑनलाइन टिकट नंबर भी बरामद हुआ है। इस मामले में आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)