Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 May, 2025 11:57 AM

सिरसा में विजिलेंस की टीम ने एक एसआई को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसआई ने बिना हाजिरी के हैवी लाइसेंस बनाने की एवज में रुपयों की डिमांड की थी। एसआई रोडवेज डिपो सिरसा में कार्यरत था।
डेस्कः सिरसा में विजिलेंस की टीम ने एक एसआई को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसआई ने बिना हाजिरी के हैवी लाइसेंस बनाने की एवज में रुपयों की डिमांड की थी। एसआई रोडवेज डिपो सिरसा में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार हर माह अभ्यर्थी हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए ट्रेनिंग लेते हैं। हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए 35 दिन की ट्रेनिंग लेनी होती है। इसी के चलते एसआई धर्मपाल मंगालिया ने एक महिला अभ्यर्थी से बिना हाजिरी के हैवी लाइसेंस बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस पर महिला ने इसकी शिकायत विजिलेंस सिरसा को दी। इसके बाद विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए एसआई को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया।
इस बारे में रोडवेज सिरसा डिपो के जीएम अजय दलाल ने बताया कि हाल ही में एसआई धर्मपाल का झज्जर तबादला हो गया था। इसके बाद उसे सोमवार को रिलीव भी कर दिया था। अब उसके विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)