Kaithal: विदेश भेजने के नाम पर युवक को किया किडनैप, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Apr, 2025 06:10 PM

a young man was kidnapped in the name of sending him abroad

कैथल जिले के गांव सिणंद निवासी युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर अपहरण करने और लाखों रुपये फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कैथल : कैथल जिले के गांव सिणंद निवासी युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर अपहरण करने और लाखों रुपये फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत युवक को आरोपियों से सकुशल रिहा करवा लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिणंद निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा अंकित अकसर गांव उझाना स्थित रिश्तेदारी में आता-जाता था। वहां उसकी जान-पहचान उझाना निवासी अंकित से हुई, जिसने अंकित की मुलाकात धमतान साहिब निवासी सोनू से करवाई। सोनू ने अंकित को 19 लाख रुपये में कनाडा भेजने का झांसा दिया।

फिंगरप्रिंट देने के लिए बुलाया जम्मू

20 अप्रैल को अंकित ने अपने पिता को फोन कर पर कहा कि उसे फिंगरप्रिंट देने के लिए जम्मू जाना पड़ा है इसलिए उसकी खाते में 1 लाख रुपये डालने को कहा। पैसे भेजने के बाद उसका फोन बंद आना शुरू हो गया। 22 अप्रैल को अंकित का फोन आया कि उसे किडनैप कर लिया गया है। इतना कहते है उसकी कॉल कट गई। कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई, जो बाद में घटाकर 12 लाख रुपये कर दी गई।

मामले में तुरंत टीम की गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कलायत में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच एसडीयू को सौंपी गई। एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जम्मू और पंजाब में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान रेशम नगर, जम्मू निवासी महिला सुमेघा शर्मा और संगरूर निवासी हर्षवीर को गिरफ्तार किया गया। 

अमित ने बताई अन्य आरोपियों की पहचान

इस केस की पूछताछ में चौरा जम्मू निवासी अमित की पहचान हुई, जिसे गिरफ्तार किया गया। अमित की निशानदेही पर पुलिस ने जंग गांव, जम्मू में दबिश देकर धमतान साहिब निवासी सोनू, जोडियां खनूर निवासी राजेंद्र और जंग रामगढ़ निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृत युवक अंकित को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।

पहले ही जम्मू में मौजूद थे आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू ने हर्षवीर के साथ मिलकर अंकित को बस के माध्यम से जम्मू बुलवाया था, जहां अमित उसे गाड़ी में लेकर शमशेर के घर ले गया। वहां पहले से ही राजेंद्र और शमशेर मौजूद थे। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!