Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 May, 2025 08:28 PM

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे। इस मीटिंग में सीएम सैनी ने नगर निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। बीके कर्दम ने अमृत योजना के ठेकेदार बृज गोपाल को बिना काम के एडवांस पेमेंट की थी।
डेस्कः फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे। इस मीटिंग में सीएम सैनी ने नगर निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। बीके कर्दम ने अमृत योजना के ठेकेदार बृज गोपाल को बिना काम के एडवांस पेमेंट की थी। इस मामले में बीके कर्दम को चार्जशीट भी किया गया था।
सीएम सैनी ने मीटिंग में शिकायत सुनने के बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस को FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए। अभी बीके कर्दम हिसार में नगर निगम के चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात थे। बता दें कुछ महीने पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्हें चल रहे विकास कार्यों में कई प्रकार की अनियमितताएं देखने को मिलीं।
1 दिसंबर 2020 को कार्यभार संभाला
1 दिसंबर 2020 को बीके कर्दम ने करनाल नगर निगम से ट्रांसफर होकर फरीदाबाद नगर निगम का कार्यभार संभाला था। 2020 में नगर निगम में हुए 50 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रहे चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था और उनकी जगह बिजेंद्र कर्दम को नियुक्त किया गया था। अप्रैल 2025 में बीके कर्दम का हिसार ट्रांसफर हो गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)