हैफेड गोदाम में गेहूं पर छिड़काव का VIDEO वायरल, अधिकारी बोले- स्प्रे किया था..कमेटी को जांच में हुआ खुलासा

Edited By Imran, Updated: 29 Jan, 2025 05:10 PM

video of spraying of wheat in hafed godown goes viral

कैथल में हैफेड गोदाम में गेहूं पर पानी छिड़कने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आते ही हैफेड के कर्मचारियों ने तुरंत डी.एम सुरेश वैद को इसकी जानकारी दी। इसके बा

कैथल(जयपाल): कैथल में हैफेड गोदाम में गेहूं पर पानी छिड़कने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आते ही हैफेड के कर्मचारियों ने तुरंत डी.एम सुरेश वैद को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामले की जांच के लिए जिला स्तर की सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ से भी तीन सदस्य कमेटी ने पूरे मामले की गहनता से जांच की,  जिसमें कोई सच्चाई नहीं मिली। दोनों टीमों ने गोदाम में स्टोर गेहूं के स्टॉक का निरीक्षण किया। 

जिनकी रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक पर पानी छिड़कना नहीं पाया गया और ना ही अनाज गीला होने के कोई प्रमाण नहीं मिले। जांच में गेहूं में नमी की मात्रा सामान्य 13.5 प्रतिशत पाई गई। स्टॉक की केवल ऊपरी परत पर कीटनाशक स्प्रे किया गया था। हालांकि डीएम ने मुख्यालय और डीसी को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। अब यह देखना होगा कि वीडियो वायरल करने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई 
जांच में खुलासा हुआ कि यह वीडियो गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड सतीश ने बनाया और उसे वायरल किया। जांच टीम ने सतीश को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा। हैफेड के डीएम सुरेश वैद ने बताया कि सतीश के खिलाफ मुख्यालय और डीसी को शिकायत भेजी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो का उद्देश्य विभाग को बदनाम करना था। शिकायतकर्ता सतीश रामगढ़ का रहने वाला है और एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है। डीएम ने कहा कि सतीश ने यह वीडियो जानबूझकर वायरल किया, जिससे विभाग की छवि खराब हो। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जांच टीम में ये अधिकारी रहे शामिल 
जांच टीम में डॉक्टर जसबीर, रमेश, मैनेजर सुखबीर, रवि, मानसिंह, और प्रेम सिंह जैसे अनुभवी अधिकारी शामिल थे। टीम ने स्टॉक का गहन निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि अनाज की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अनाज पर स्प्रे क्यों किया गया। हालांकि, जांच टीम की रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हुआ कि अनाज की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ा है।


स्टॉक पर केवल कीटनाशक स्प्रे किया गया: सुरेश वैद्य
हैफेड के डीएम सुरेश वैद्य ने कहा जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि स्टॉक पर केवल कीटनाशक स्प्रे किया गया था। जिनकी जांच में नमी की मात्रा सामान्य है और अनाज की गुणवत्ता सुरक्षित है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!