एक झटके में करोड़पति बन गया क्रिकेटर वैभव अरोड़ा, आईपीएल नीलामी के बाद बना 2 करोड़ का मालिक

Edited By Isha, Updated: 15 Feb, 2022 07:55 PM

vaibhav arora got high bid of 2 crore in mega auction

अब तक हिमाचल की तरफ से क्रिकेट खेलते आ रहे अंबाला कैंट के रहने वाले वैभव अरोड़ा को आईपीएल में 2 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। वैभव की इस उपलब्धि से उनके परिवार खुशी का माहौल है।

अंबाला (अमन कपूर) अब तक हिमाचल की तरफ से क्रिकेट खेलते आ रहे अंबाला कैंट के रहने वाले वैभव अरोड़ा को आईपीएल में 2 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। वैभव की इस उपलब्धि से उनके परिवार खुशी का माहौल है।

हिमाचल प्रदेश की टीम में बतौर तेज स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने दिसंबर 2021 में पहली बार विजय हजारे ट्राफी का फाइनल जीता था।  टीम को खिताब दिलाने के बाद आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वैभव अरोड़ा 2 करोड़ की मोटी रकम पाने में कामयाब हुए हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर वैभव की माता ममता का कहना है कि बचपन से ही उनके बेटे को क्रिकेट का शौक था और उसने क्रिकेट में अपना कैरियर सवारने के लिए चंडीगढ़ के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया था।

बता दें कि वैभव ने साल 2019-20 में रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। जहां से उसका चयन हिमाचल की टीम में हो गया। जनवरी 2021 में सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में टी-20 में 6 मैच खेले और 10 विकेट हासिल किये। वैभव का जन्म 14 दिसम्बर 1997 में अंबाला कैंट के पंजाबी मोहल्ला के एक साधारण परिवार में हुआ और वर्षों से वैभव के पिता गोपाल अरोड़ा दूध की डेयरी का काम करते हैं। 

वैभव के आईपीएल 2022 में चुने जाने पर उनके पिता गोपाल अरोड़ा समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि उनके दो बेटे हैं, जिनमे वैभव बड़ा है और छोटा बेटा नमन भी क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है। उन्होंने बताया कि वैभव कहकर गया था कि अगर उसका चयन आईपीएल- 2022 में हो गया तो वह उनसे दूध की डेयरी का काम छुड़वा देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!