बिजली कटौती से बेहाल लोग पहुंचे अधिकारियों के दरबार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 May, 2024 06:01 PM

united rwa fedration members meet with dhbvn sdo

शहर में पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली के लग रहे अघोषित कटों से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर आज बजघेड़ा, सराय अलावर्दी व न्यू पालम विहार के लोगों ने न्यू पालम विहार स्थित बिजली निगम कार्यालय का रुख कर लिया।

गुड़गांव,(ब्यूरो): शहर में पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली के लग रहे अघोषित कटों से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर आज बजघेड़ा, सराय अलावर्दी व न्यू पालम विहार के लोगों ने न्यू पालम विहार स्थित बिजली निगम कार्यालय का रुख कर लिया। लोगों ने यहां एसडीओ से क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि एसडीओ विक्रम परमार से 20 दिन पहले भी क्षेत्र की बिजली कटौती को लेकर मुलाकात की गई थी। इस दौरान उन्हें क्षेत्र में लग रहे अघोषित कट को रुकवाने की मांग की गई थी। इसके साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने व पुराने छोटे ट्रांसफार्मर हटाने सहित अवैध बिजली के खंभों को हटाने की मांग की गई थी, लेकिन उनकी इन समस्याओं पर सुनवाई नहीं हुई। 

 

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि रात को बिजली निगम का स्टाफ लोगों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करता। लाइनमैन हो अथवा जेई हो कोई उनकी समस्या का समाधान नहीं करता। ऐसे में उन्होंने क्षेत्र के जेई को बदलने की मांग भी अधिकारियों से की। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां तीन फेस में से केवल एक फेस में ही लाइन आ रही है। उन्होंने इन समस्याओं का एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपते हुए जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर फेडरेशन की टीम से निरंजन सिंह, पायल सिंह, इमान कादयान, दीवान यादव, के पी तिवारी, राम मेहर, हरीश शर्मा, दिनेश यादव, राजपाल गुलिया, धर्मेंद्र, मंजीत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!