Edited By Manisha rana, Updated: 30 May, 2024 12:49 PM
फतेहाबाद जिले में इन दिनों पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया है। लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं और अपना किसी तरिके से गुजर बसर कर रहें है। फतेहाबाद शहर के सुंदर नगर इलाके में पिछले तीन दिनों से लोग बेहद परेशान है। इलाके में बिजली गुल होने के...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में इन दिनों पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया है। लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं और अपना किसी तरिके से गुजर बसर कर रहें है। फतेहाबाद शहर के सुंदर नगर इलाके में पिछले तीन दिनों से लोग बेहद परेशान है। इलाके में बिजली गुल होने के चलते बहुत ज्यादा परेशान है, जिसके चलते घरों में प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी तक नहीं आ रहा है।
मोहल्ले के लोग बिजली खराब होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन बिजली कर्मचारी आते है और गली की मेंन लाइन तार बदलने की वजह जली हुई तार में जोड़ लगा कर चले जाते है। कुछ देर बाद बिजली की तार में आग लग जाती है और लाइट फिर से गुल हो जाती है। पिछले तीन दिन से उनके वार्ड में लाइट नहीं है और पीने का पानी भी नहीं है, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे इस भीषण गर्मी की आग में पानी और बिजली न मिले तो कैसे जीवन संभव हो सकता है, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सुंदर नगर इलाके के लोगों ने प्रशासन से स्थाई तौर पर बिजली पानी की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)