Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2024 07:43 AM
जाखल के गांव मोहम्मदपुर निवासी एक छात्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 रेलवे कर्मचारियों सहित 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है।
जाखल : जाखल के गांव मोहम्मदपुर निवासी एक छात्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 रेलवे कर्मचारियों सहित 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव मामूपुर निवासी एक छात्रा द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में बताया गया है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले मदन लाल ने उसे सरकारी नौकरी पर लगवाने का झांसा दिया। मदन लाल ने छात्रा को बताया कि उसका गांव म्योंदकला निवासी जगतार सिंह जानकार है जिसका जीजा विक्रांत रेलवे में नौकरी करता है। उसने बताया कि उसकी सब जगह चलती है और वह जिसको चाहे नौकरी लगवा सकता है। उसने जगतार सिंह के बारे में बड़ी-बड़ी बातें बताकर उसे अपने झांसे में ले लिया और 18 मई 2024 को मदन लाल ने उसकी जगतार सिंह से फोन पर बात करवाई। इसके बाद जगतार सिंह ने उसकी रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने की बात कही।
जगतार सिंह ने उसे कहा कि पहले वह उसे डी.सी. रेट पर लगवा देगा और उसके बाद उसे पक्का करवा देगा, क्योंकि रेलवे के बड़े-बड़े अधिकारी मेरे जीजा विक्रांत के बहुत गरीबी हैं। छात्रा अपनी जान-पहचान व रिश्तेदारों से उधार पैसे लेकर उसे देती रही। उक्त लोगों ने उससे करीब 28 लाख रुपए की राशि ऐंठ ली।
पीड़िता ने बताया कि जब उसकी कई महीनों बाद भी नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उक्त लोग जगतार सिंह ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, क्योंकि उसने बताया कि वह उसके सारे पैसे अपने जीजा व उसके अन्य साथियों को दे चुके हैं। पीड़िता ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है कि इसे पूरी घटना से वह मानसिक व आर्थिक तौर पर प्रताड़ित हुई है और वह अत्यधिक सदमे में है उसे बुरी तरह से धोखाधड़ी में फंसाया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच करते हुए मामूपुर निवासी मदनलाल, म्योंदकला निवासी जगतार सिंह एवं उसके जीजा विक्रांत, पूनम रंग एवं प्रवीण चौहान जो कि रेलवे में नौकरी का काम करते हैं, के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)