खानपुर के PGI में अनोखा बच्चा, दस लाख के करीब बच्चो में होता है कोई एक(VIDEO)

Edited By Isha, Updated: 20 Sep, 2019 01:24 PM

unique child born in gohana one in a million children

इस दुनियां की बनाई हर चीज का श्रेय हम भगवान को देते है।गोहाना में पैदे हुए इस बच्चे को भी उसी रब्ब ने बनाया है जो बहुत ही अनोखा है। दरअसल  गोहाना के खान

सोनीपत(सुनील जिंदल): इस दुनियां की बनाई हर चीज का श्रेय हम भगवान को देते है।गोहाना में पैदे हुए इस बच्चे को भी उसी रब्ब ने बनाया है जो बहुत ही अनोखा है। दरअसल  गोहाना के खानपुर में स्थित महिला मेडिकल कालेज में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जिस का दिल शरीर के बहार है। बच्चे के ईलाज के खानपुर मेडिकल में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है । सर्जरी के लिए बच्चे को पहले रोहतक पीजीआई रेफर लेकिन सुविधा नहीं होने से रोहतक पीजीआई के डाक्टरों ने बच्चे को वापस गोहाना मेडिकल में भेज दिया। डाक्टरों का कहना दस लाख के करीब बच्चो में इस तरहे के पांच से आठ  ही सामने आते है मामले। गोहाना के खानपुर में इस तरहे का पहला मामला। डाक्टर बच्चे की सर्जरी के लिए कर रहे है दूसरे बड़े हॉस्पिटल के डाक्टरों से संपर्क बच्चे को ईलाज के लिए दाखिल किया गया आई सीयू में 

 गोहाना के खानपुर में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल में सोनीपत की रहने वाली महिला रेखा अपनी डिलीवरी के लिए आई थी लेकिन डिलीवरी के दौरान महिला को एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ है जिस का दिल शरीर के बहार लटक रहा है। बच्चे के जन्म के बाद सब हैरान रह गए। यह दुर्लभ बीमारी आठ से दस लाख लोगों में से सिर्फ पांच से आठ बच्चे को अपनी चपेट में लेती है और इससे पीड़ित 90 फीसदी बच्चे जन्म के तीन दिन के भीतर दम तोड़ देते है। डाक्टरों की माने तो इस तरहे के बच्चो की छाती का पूरी तरह ग्रोथ नहीं होता है।


लड़के का पिता तक़दीर सोनीपत के बाबा कालोनी का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है और तक़दीर की शादी 16 दिसंबर 2018 को रेखा के साथ हुई थी रेखा सोनीपत के संधाल खुर्द की रहने वाला है पति पत्नी से बीच आपसी मत भेद के चलते पिछले तीन चार महीने से  रेखा अपने पति के अलग अपने माता पिता के घर रह रही है बच्चे के परिवार वाले बहुत गरीब है और बच्चे का ईलाज वो बहार किसी बड़े हॉस्पिटल में नही करवा सकते। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!