Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Jun, 2022 07:34 PM

शॉपिंग मॉल बनाए जाने को लेकर विवादों में आए अप्पू घर पर दो एफआईआर और दर्ज हो गई हैं। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह केस दर्ज किए हैं। इन दोनों एफआईआर को अब एसआईटी को सौंपा गया है ताकि इसे भी पहले से चली आ रही जांच में शामिल कर लिया जाए।
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : शॉपिंग मॉल बनाए जाने को लेकर विवादों में आए अप्पू घर पर दो एफआईआर और दर्ज हो गई हैं। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह केस दर्ज किए हैं। इन दोनों एफआईआर को अब एसआईटी को सौंपा गया है ताकि इसे भी पहले से चली आ रही जांच में शामिल कर लिया जाए।
सेक्टर-39 निवासी बी आर मेहता और गांव भोंडसी निवासी ज्याेति राघव ने बताया कि उन्होंने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बने अप्पू घर में बनाए जा रहे शॉपिंग मॉल में दुकान खरीदने के लिए निवेश किया था। यह दुकान वर्षों पहले तैयार हो जानी थी, लेकिन आज तक इस प्रोजेक्ट काे पूरा नहीं किया गया है। इसको लेकर वह लगातार अप्पू घर बनाने वाली कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड, इंटरनेशनल रीक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी के निदेशकों ज्ञान विजेश्वर, राकेश बब्बर, रोबिन विजेश्वर, मोनी विजेश्वर, नरेंद्र कुमार सुरेना, सतपाल सुनेजा, अपूर्व बबर, मेवा सिंह, विनीत गिरोत्रा, संजीव सहगल, नीति सक्सेना, स्वतंत्र सिंह, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सेठी, अश्वनी कुमार पांडे, सतीश कुमार विजेश्वर, कुसुम विजेश्वर, नूपुर आर्य, गौरव सचदेवा से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हर बार उन्हें झूठा आश्वासन देकर परेशान किया जा रहा है। इससे खफा होकर उन्होंने अदालत में याचिका दायर की थी। अदालत ने सुनवाई करते हुए मामले में केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।
बता दें कि करीब एक महीने पहले निवेशकों ने अप्पू घर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही निवेशक पुलिस कमिश्नर कलां रामचंद्रन से भी मिले थे। इस दौरान एसआईटी की मौजूदगी में बैठक भी हुई थी।