Edited By Isha, Updated: 08 Mar, 2025 06:57 PM

फरीदाबाद के कोट गांव की अरावली पहाड़ियों में में कुछ शिलाओं (पत्थरों) पर त्रिशूल जैसे निशान मिले हैं जो प्राचीन हिंदू मंदिरों से जुड़े हो सकते हैं।यह ऐतिहासिक खोज अरावली की पहाड़ियों के गहरे इतिहास की झलक दिखाती है
फरीदाबाद: फरीदाबाद के कोट गांव की अरावली पहाड़ियों में में कुछ शिलाओं (पत्थरों) पर त्रिशूल जैसे निशान मिले हैं जो प्राचीन हिंदू मंदिरों से जुड़े हो सकते हैं।यह ऐतिहासिक खोज अरावली की पहाड़ियों के गहरे इतिहास की झलक दिखाती है।
त्रिशूल हिंदू धर्म में भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे चिह्न प्राचीन मंदिरों, गुफाओं और पौराणिक स्थलों पर देखने को मिलते हैं। कोट गांव में मिले त्रिशूल के निशान यह संकेत देते हैं कि यहां कभी धार्मिक गतिविधियां होती थीं और यह स्थान संभवतः एक प्रमुख तीर्थस्थल रहा होगा।
पुरातत्व विभाग से जुड़े विशेषज्ञ तेजवीर मावी ने इस खोज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये शिलाएं संभवत: एक पुराने किले के अंदर स्थित मंदिर से संबंधित हैं. उनका कहना है कि कोट गांव में मंदिर के कई अवशेष अब भी मौजूद हैं जबकि कई नष्ट हो चुके हैं. यदि इस स्थान का व्यवस्थित रूप से सर्वेक्षण किया जाए तो एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विरासत सामने आ सकती है।