Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jun, 2025 03:09 PM

यह खबर वाहन चालकों के लिए बहुत जरूरी है।
हरियाणा डेस्क : यह खबर वाहन चालकों के लिए बहुत जरूरी है। जहां हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम जिले में 10-15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को 1 नंवबर से फ्यूल नहीं मिलेगा। यह कदम सरकार की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए उठाया गया है। नियम सख्ती से लागू करने के लिए पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगवाने का प्रावधान किया जाएगा। गुरुग्राम के पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि फिलहाल कैमरे लगवाने के संबंध में कोई आदेश नहीं आए है।
वहीं फरीदाबाद में ईंधन देने से रोकने के लिए जिले में संचालित हो रहे करीब 105 पेट्रोप पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगेंगे। 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन है। ये आदेश कमीशन फॉर एयर क्ववालिटी मैनजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिया है। ऐसी स्थिति में फरीदाबाद में दौड़ने वाले करीब तीन लाख पुराने वाहनों को तेल नहीं मिलेगा।
कोर्ट के आदेश के अनुपालन में तथा दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले ऐसे ईओएल (इंड ऑफ लाइफ) वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सीएक्यूएम ने निर्देश जारी किए हैं। आयोग के मुताबिक पंप स्टेशनों पर स्थापित एएनपीआर कैमरों या अन्य ऐसी प्रणालियों के माध्यम से पहचाने गए सभी ईओएल वाहनों को 1 जुलाई से दिल्ली में और 1 नवंबर से गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत के जिलों में तथा 1 अप्रैल 2026 से शेष एनसीआर के अन्य जिलों में ईंधन भरने से मना किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)