Edited By Manisha rana, Updated: 21 Nov, 2024 02:14 PM
टोहाना शहर के वार्ड-20 के रास्ते गांव दमकोरा को जाने वाली सड़क को करीबन दो महीने पहले लोकनिर्माण विभाग द्वारा नया बनाया गया है, लेकिन सफेद पट्टी न होने के चलते आमजन में रोष बना हुआ है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के वार्ड-20 के रास्ते गांव दमकोरा को जाने वाली सड़क को करीबन दो महीने पहले लोकनिर्माण विभाग द्वारा नया बनाया गया है, लेकिन सफेद पट्टी न होने के चलते आमजन में रोष बना हुआ है। आमजन के अनुसार प्रशासन को इस पर गौर करना चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। इस रोड पर रोजाना 15 से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीण आवागमन करते है, इसलिए इस पर पट्टी का होना अनिवार्य है। वहीं गांव जमालपुर की तरफ फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य होने के चलते अनेक लोग इसी रोड से आवागमन कर रहे है।
दीपक रोहिल्ला ने बताया कि रतिया व फतेहाबाद आने जाने के लिए अधिक वाहन इसी रास्ते का प्रयोग करते है, लेकिन धुंध के समय सड़क दिखाई नही, देती इसलिए इस रोड पर सफेद पट्टी होनी चाहिए। सरकार द्वारा हादसों पर अंकुश लगाने के लिए फुटपाथ बनाने का काम किया जाता है, लेकिन इस बार पट्टी लगाने का कार्य भी नहीं किया गया जिससे कोई भी हादसा हो सकता है।
वहीं ग्रामीण सुभाष ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना 15 से अधिक गांवों के ग्रामीण आवागमन करते है जिससे उन्हें अपने-अपने कार्य के चलते सुबह जल्दी तो रात्रि के समय देर हो जाती है। ऐसे में अंधेरे में पट्टी न होने से सड़क दिखाई नहीं देती।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)