Edited By Vivek Rai, Updated: 28 Jun, 2022 10:06 PM

चंडीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन 29 जून को भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दूसरे दिन भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम...
चंडीगढ़(धरणी): चंडीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन 29 जून को भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दूसरे दिन भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस बैठक में शामिल होंगे। मंगलवार को बैठक के पहले दिन भी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस बैठक में शामिल हुए थे। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद आज ही बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर जानकारी दी जाएगी।
ऑनलाइन गेमिंग हो सकती है महंगी, लग सकती है 28 फीसदी जीएसटी
चंडीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसिल बैठक के दूसरे दिन मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग,कैसीनो और घुड दौड पर 28 फीसदी जीएसटी लागू की जा सकती है। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल के नेतृत्व में पिछले साल जून में गठित मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने की सिफारिश की थी। इस साल फरवरी में जीओएम का पुनर्गठन किया गया था और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को पैनल का संयोजक बनाया गया था। जीओएम ने सिफारिश की है कि ऑनलाइन गेमिंग पर विचार के पूर्ण मूल्य पर कर लगाया जाना चाहिए, जिसमें खेल में भाग लेने पर खिलाड़ी द्वारा भुगतान किए गए प्रतियोगिता प्रवेश शुल्क भी शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)