Edited By vinod kumar, Updated: 19 Sep, 2021 09:15 AM

रादौर के गांव जुब्बल के पास शनिवार देर रात तीन वाहनों की हुई भिड़ंत में 2 की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। मृतक सहारनपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड कर कैथल ले...
रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर के गांव जुब्बल के पास शनिवार देर रात तीन वाहनों की हुई भिड़ंत में 2 की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। मृतक सहारनपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड कर कैथल ले जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के गांव मुजफराबाद से तीन लोग ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी लोड कर कैथल जा रहे थे, जैसे ही ये गांव जुब्बल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे उनकी ट्राली पलट गई। ट्राली पलट से फैजान व फरमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जहांगीर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसकी सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पंहुची और गंभीर रूप से घायल जहांगीर को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेजा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)