Edited By Shivam, Updated: 22 Jan, 2021 12:25 AM

अंबाला छावनी के पटेल नगर टांगरी बांध के पास आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल कैंट में दाखिल करवाया गया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूर गोपाल का कहना है कि वे लेंटर...
अंबाला (अमन कपूर): अंबाला छावनी के पटेल नगर टांगरी बांध के पास आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल कैंट में दाखिल करवाया गया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूर गोपाल का कहना है कि वे लेंटर डाल रहे थे और अचानक लेंटर गिरने से वे नीचे दब गए। मजदूर यूपी के रहने वाले हैं।
अस्पताल में घायल मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि आज महेश नगर के करधन से तीन मजदूर जख्मी हालत में आए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायलों के गंभीर चोट आई है। जिनका यहां इलाज किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि इनका इलाज यहां होगा या इन्हें पीजीआई भेजना होगा।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना महेश नगर के एसएचओ पहुंचे और उसके बाद वे घायलों को देखने नागरिक अस्पताल आए। एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि टांगरी के पास पटेल नगर में एक नवनिर्मित मकान का लेंटर गिरने से 3 मजदूर नीचे दब गए। जिस कारण वहां काम कर रहे 35 वर्षीय सियाराम की नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।