Edited By Manisha rana, Updated: 11 Nov, 2024 07:47 AM
सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे 3 लाख के जेवर, अढ़ाई लाख की नकदी लेकर भाग गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गांव चूहड़पुर निवासी खेतों के पास 1 नवम्बर को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने...
जाखल : सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे 3 लाख के जेवर, अढ़ाई लाख की नकदी लेकर भाग गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गांव चूहड़पुर निवासी खेतों के पास 1 नवम्बर को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोरों ने सेंध लगाई। चोर छत के रास्ते से मकान में घुसे और अलमारी में रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। 9 नवम्बर सुबह घर पहुंचे तो बाहर का ताला लगा था, लेकिन अंदर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले और कमरों में सामान फैला पड़ा था। वहीं अलमारी खुली हुई थी।
जाखल के गांव चूहड़पुर निवासी एक आर्मी के जवान के घर पर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है, घर में घुसकर यहां रखे करीब 3 लाख के गहनों सहित ढाई लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में सी.आई.ए. स्टाफ की टीम को जांच के लिए भेजा है। सी.आई.ए. स्टाफ ने आज घर का मुआयना लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मकान मालिक आर्मी के जवान सुखविंद्र सिंह ने बताया कि वह और उसका परिवार उसके साल की शादी में पंजाब बलाढ़ा में 1 नवम्बर को गया था जिसके पीछे घर पर ताला लगा हुआ था। बीती रात उसके ताया के लड़के ने उसको सूचित किया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जैसे ही वह घर पर पहुंचे तो सारा सामान तहस-नहस कर रखा था। उन्होंने सामान को संभाला तो देखा की अलमारी में रखें 2 लाख की नकदी के अलावा उसकी पत्नी के गहनों में सोने के माथे का टीका, कानों की बालियां तथा गले का हार चोरी कर चोर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घर में नकदी को उन्होंने अपनी गाड़ी बेच कर रखा हुआ था और एक अलग गाड़ी लेने के लिए योजना बना रहे थे लेकिन चोर सब कुछ लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोर घर का सारा सामान जहां उथल-पुथल कर गए वहीं बच्चों के गुल्लक में रखे 25 से 30 हजार भी निकाल कर ले गए।
मामले में कार्रवाई की जा रही : इंस्पैक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही सी.आई.ए. स्टाफ के सब-इंस्पैक्टर जग्गा सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उनकी टीम ने घर के आस पास सभी जगह पर छानबीन की लेकिन चोरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। सब-इंस्पैक्टर जग्गा सिंह ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए चोरों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा की जल्द ही चोरों को काबू कर समान को बरामद किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)