Edited By Isha, Updated: 23 Feb, 2020 06:13 PM

इनैलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि झूठ और घोटालों के सिवाय भाजपा की दूसरी कोई नीति नहीं है। प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल जजपा ने भी अपने चुनावी वायदे पूरे नहीं कर जनता के साथ धोखा किया है। रविवार को जींद
जींद(जसमेर)- इनैलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि झूठ और घोटालों के सिवाय भाजपा की दूसरी कोई नीति नहीं है। प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल जजपा ने भी अपने चुनावी वायदे पूरे नहीं कर जनता के साथ धोखा किया है। रविवार को जींद में युवा इनैलो नेता शिब्बू जिंदल के आवास पर मीडिया से बात करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी बैंकों में जमा काला धन देश में वापस लाने का वायदा कर सत्ता में आए थे। अब तक विदेश से काले धन का एक पैसा भी मोदी देश में लेकर नहीं आए हैं। उनके शासन में देश के बैंकों के लाखों करोड़ रूपए लेकर जरूर कई लोग फरार हो गए हैं।
सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा की डिक्षनरी केवल झूठ से भरी हुई है। पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं और हरियाणा में भाजपा की सरकार में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। इन घोटालों को सरकार को समर्थन दे रहे विधायक भी उजागर करने लगे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर सुनैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम खुद दुष्यंत चौटाला को आईना दिखा रहे हैं। रामकुमार गौतम बार-बार यह कह रहे हैं कि बुढ़ापा पैंशन 5100 रूपए करवा दो ताकि जनता में मुंह दिखाने के लायक तो रह जाएं।
उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा और जजपा अपने झूठे वायदों के कारण जनता को मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गए हैं। दूसरी तरफ इनैलो ऐसी पार्टी है, जिसके नेता पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौ.देवीलाल और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने जनता से किए अपने तमाम वायदों को पूरा कर दिखाया था। इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला भी जो कहते हैं, उसे हर हालत में पूरा करते हैं।प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। यह सरकार अपने बोझ में जल्द खुद गिर जाएगी। इससे पहले भी प्रदेश में गठबंधन सरकारें बीच में गिरती रही हैं।